हिसार के हांसी में यातायात पुलिस ने एक ई-रिक्शा चालक पर बड़ी कार्रवाई की है। लघु सचिवालय के सामने नशे में रिक्शा चला रहे ड्राइवर का साढे 22 हजार का चालान काटा गया और उसका वाहन जब्त कर लिया गया। ट्रैफिक पुलिस में तैनात सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार को नियमित यातायात जांच अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। जब ई-रिक्शा चालक को रोककर कागजात मांगे गए तो पुलिसकर्मियों को उसके मुंह से शराब की तेज गंध आई। चालक कोई दस्तावेज दिखाने नहीं पाया अल्कोहल जांच में संकेत मिलने पर चालक से दस्तावेज दिखाने को कहा गया। लेकिन वह कोई भी आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद नियमों के उल्लंघन पर ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आमजन से की अपील उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न केवल कानूनन अपराध है। यह चालक और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के जीवन को भी खतरे में डालता है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। नशे में वाहन न चलाएं और अपने पास सभी आवश्यक वाहन दस्तावेज रखें। इससे अनावश्यक कानूनी कार्रवाई से बचा जा सकेगा।
हांसी में ई-रिक्शा ड्राइवर का साढे 22 हजार का चालान:शराब पीकर चला रहा था, डॉक्यूमेंट भी नहीं मिले; गाड़ी जब्त
1