हिसार जिले के हांसी में विकास कार्यों की कड़ी में हांसी विधायक विनोद भयाना ने कुंदनापुर गांव से नेशनल हाईवे तक सड़क निर्माण की बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई 12 फुट से बढ़ाकर 18 फुट की जाएगी, जिस पर लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत आएगी। निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी विधायक भयाना ने बताया कि इस सड़क के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कार्य आगामी एक माह के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। यह सड़क ग्रामीण क्षेत्र को नेशनल हाईवे से बेहतर ढंग से जोड़ेगी और आने-जाने में सुविधा के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को भी गति देगी। जलभराव की परेशानी से राहत उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बरसात में कीचड़, जलभराव और आवागमन में हो रही परेशानी से राहत मिलेगी। साथ ही, यह सड़क आसपास के गांवों के लिए भी एक अहम संपर्क रास्ते का काम करेगी। विधायक ने आश्वासन दिया कि हांसी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव और शहर की जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। ग्रामीण विकास की दिशा में ठोस कदम उन्होंने कहा कि सड़क, पानी, सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे मूलभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कुंदनापुर से हाईवे तक बनने वाली चौड़ी सड़क न केवल क्षेत्र के नागरिकों के लिए राहत लाएगी, बल्कि ग्रामीण विकास की दिशा में एक ठोस कदम भी साबित होगी।
हांसी में एक करोड़ की लागत से बनेगी सड़क:कुंदनापुर से हाईवे तक 18 फीट चौड़ी होगी, एक माह में काम शुरू
1