हिसार जिले के हांसी में चार दिन पहले हुई बारिश के बाद भी जलनिकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है। नई ऑटो मार्केट के मुख्य प्रवेश द्वार पर अभी भी घुटनों तक पानी जमा है। जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की उदासीनता के चलते मानसून से पहले किए गए तैयारियों के दावे भी धराशायी हो गए हैं। दुकानों तक पहुंचना मुश्किल स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जलभराव के कारण दुकानों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। ग्राहक लौट रहे हैं, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। कई दुकानों के सामने कीचड़ और गंदा पानी जमा है। जिससे बदबू फैल रही है और स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ गए हैं। पिछले दिनों यहीं दुकानदारों ने पानी को लेकर प्रदर्शन भी किया था। एक बारिश में ये हाल, आगे क्या होगा बार-बार शिकायतों के बावजूद नगर परिषद और संबंधित विभागों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्रवासियों ने सवाल उठाया है कि जब पहली ही बारिश में शहर का यह हाल है, तो आगे भारी मानसून में हालात कैसे संभाले जाएंगे। एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे विभाग वही पब्लिक हेल्थ और बीएंडआर विभाग एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने का काम कर रहा है। पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के मुताबिक पहले यह व्यवस्था दुरुस्त थी। मगर बीएंडआर के द्वारा ब्लॉक बिछाने के लिए सड़क उखाड़ी गई। जिस कारण अब यहां जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बैठक कर जल्द समस्या सुलझाएंगे वहीं बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है और वह पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों से वार्तालाप कर समस्या को जल्द सुलझाने का काम करेंगे, ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी ना हो।
हांसी में ऑटो मार्केट के गेट पर घुटनों तक पानी:4 दिन पहले हुई थी बरसात, एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे विभाग
1