हिसार जिले के हांसी में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव शुक्रवार को पहुंची, जहां उनका स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व नेता और मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कृष्ण द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृष्ण के संस्थान में हुआ। जिसमें मंत्री आरती राव को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार बता दें कि कृष्ण चेयरमैन जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर भाजपा के खिलाफ प्रचार करते हुए वोट मांगे थे। उस समय उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन की थी, लेकिन कृष्ण चेयरमैन ने साफ शब्दों में कहा कि अब मेरी आत्मा में नरेंद्र मोदी बसते हैं, मैं भाजपा जॉइन कर चुका हूं। उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। मंत्री के समक्ष रखी कई मांगें कार्यक्रम में कृष्ण ने क्षेत्र के लिए 100 बेड के अस्पताल, गांवों के PHC और CHC में खाली पदों की भर्ती, फिजिशियन और नेत्र रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति और जन औषधि स्टोर खोले जाने जैसी कई मांगें मंत्री के समक्ष रखी। कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी ने कसा तंज मंत्री आरती राव ने कहा कि अधिकतर मांगों को विधायक विनोद भयाना पहले ही विधानसभा में उठा चुके हैं। जब कृष्ण चेयरमैन ने पीने के पानी की समस्या का मुद्दा उठाया, तो मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह महकमा मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के पास है। कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राहुल मक्कड़ ने तीखा तंज कसते हुए कहा कि जो भाजपा से आए थे, वहीं चले गए। बड़े नेता हैं, कुछ भी कर सकते हैं।
हांसी में कांग्रेस नेता ने किया स्वास्थ्य मंत्री का सम्मान:बोले-कभी किया था खिलाफ में प्रचार, अब मेरी आत्मा में मोदी बसते हैं
4