हिसार जिले के हांसी में चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसते हुए थाना सदर हांसी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जींद रोड स्थित जैन कार्डबोर्ड फैक्ट्री से लोहा चोरी के मामले में दो आरोपियों को हांसी के सिसाय कालीरावण के नीतीश और नरेश को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एसपी हांसी अमित यशवर्धन के निर्देश पर की गई। जिनके नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय है। दोपहर के समय की वारदात जानकारी के अनुसार शेखपुरा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई कुलबीर ने बताया कि आरोपियों ने 9 जुलाई 2025 को दोपहर के समय गांव गगन खेड़ी के पास स्थित जैन कार्डबोर्ड फैक्ट्री में घुसकर लोहे का सामान चोरी कर लिया था। शिकायत मिलते ही थाना सदर हांसी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश जारी किए गए। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं। पुलिस का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटनाओं पर पूरी सख्ती से नजर रखी जा रही है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
हांसी में कार्ड बोर्ड फैक्ट्री से लोहा चोरी:दोपहर के समय अंदर घुसे चोर, दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे जेल
5