हिसार के हांसी हलके के गांव घिराय के पास वीरवार को खेतों में जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने हांसी-बरवाला रोड जाम कर दिया। जाम लगते ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे यातायात प्रभावित रहा और पुलिस को वाहनों को दूसरे रास्तों से गंतव्य तक भेजना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले कई दिनों से लगातार पानी भरने के कारण खेत तालाब बने हुए हैं। धान, कपास और बाजरे जैसी फसलें पानी में डूब चुकी हैं और अगर जल्दी निकासी नहीं हुई तो किसानों की मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। पुलिस और प्रशासन मौके पर जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह और भाटला चौकी इंचार्ज पूरी टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति शांत करने की कोशिश की। स्थिति को संभालने के लिए सिंचाई विभाग के एसडीओ संदीप कुमार को भी मौके पर बुलाया गया। अधिकारियों ने दिया आश्वासन एसडीओ संदीप कुमार ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए भरोसा दिलाया कि तीन दिन के भीतर खेतों में भरे पानी की निकासी कर दी जाएगी। उन्होंने मौके पर ही विभागीय कर्मचारियों को जलभराव का सर्वे करने और तुरंत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। आश्वासन पर खुला जाम अधिकारियों का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने घिराय अड्डे पर लगाए गए जाम को खोल दिया। इसके बाद आवाजाही सुचारु रूप से चालू हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
हांसी में किसानों ने लगाया जाम:बरवाला रोड पर लगी वाहनों की लाइन, बोले- खेतों में जलभराव से फसलें प्रभावित, आश्वासन पर खोला
1