हिसार में यूरिया खाद के लिए बुधवार सुबह से ही हांसी के इफको खाद बिक्री केंद्र पर यूरिया लेने के लिए किसानों की लंबी लाइनें लग गईं। सिर पर पगड़ी और हाथ में आधार कार्ड लिए किसान उम्मीद में खड़े रहे कि आज खाद मिल जाएगी। कुछ किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें पहले से यह अंदेशा था कि शायद खाद नहीं मिलेगी, लेकिन फिर भी सुबह से लाइन में लगे हैं क्योंकि खेत की जरूरत बड़ी है। इफको केंद्र प्रभारी आज्ञाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अब तक सिर्फ एक गाड़ी यूरिया खाद की आई है। जिसमें 450 कट्टे हैं। सुबह 7 बजे से लाइन में लगे किसान उम्मीद है कि एक और गाड़ी आ सकती है, जिससे और किसानों को राहत मिलेगी। कई किसानों ने बताया कि वे सुबह 7 बजे से लाइन में लगे हैं, लेकिन वितरण प्रक्रिया की धीमी गति और अनिश्चितता के चलते वे असमंजस में हैं। कुछ किसान खाली हाथ लौटने की आशंका भी जता रहे हैं। यूरिया खाद की कमी से पहले भी कई बार किसान प्रभावित हो चुके हैं और यदि समय पर समाधान नहीं हुआ, तो फसलों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।
हांसी में खाद के लिए लगी लंबी लाइन:केंद्र प्रभारी बोले-सिर्फ 450 कट्टे पहुंचे, किसान बोले- फसलों पर पड़ रहा असर
1