हिसार जिले के हांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सिसाय बोलान में खाल निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। किसान सतबीर ने अपने खेत में चल रहे खाल निर्माण को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। सतबीर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि यह काम इरिगेशन विभाग की ओर से कराया जा रहा है, लेकिन इसमें घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। निम्न स्तर की बिछाई जा रही पॉलिथीन सतबीर ने आरोप लगाया कि निर्माण में घटिया और कमजोर ईंटें इस्तेमाल की जा रही हैं, जिनसे खाल की मजबूती संदेह के घेरे में है। इसके अलावा सीमेंट की मात्रा भी निर्धारित मानकों से काफी कम डाली जा रही है, जिससे मसाले की पकड़ कमजोर है। फर्श पर जो पॉलिथीन बिछाई जा रही है, वह भी निम्न स्तर की है और आने वाले समय में जल्द ही फट सकती है। जिससे पानी रिसने की संभावना अधिक है। किसानों की सिंचाई होगी प्रभावित उन्होंने कहा कि यदि समय रहते निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच नहीं की गई, तो यह खाल कुछ ही समय में टूट सकती है। जिससे न केवल किसानों की सिंचाई व्यवस्था प्रभावित होगी, बल्कि सरकारी धन का भी दुरुपयोग होगा। मौके पर भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा, जयवीर सियाग सुरेश पहुंच गए और उन्होंने निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री पर सवाल उठाए। ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग इरिगेशन डिपार्टमेंट एसडीओ मक्खन सिंह को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। राजेश शर्मा ने बताया कि खाल 60 एकड़ की लंबाई में बन रहा है। जिसका आधा कार्य हो चुका है। मगर घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। किसानों की मांग है कि उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर सामग्री की जांच करे और ठेकेदार पर कार्यवाही की जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से किसानों तक पहुंचे।
हांसी में खाल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल:किसानों ने किया प्रदर्शन, घटिया ईंट और कम सीमेंट के उपयोग का आरोप
4