हिसार के हांसी शहर में भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट गहराता जा रहा है। जहां एक ओर तापमान लगातार बढ़ रहा है और पानी की खपत बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है। बोगा राम कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, और वार्ड नंबर 23 व 27 के लोग पिछले कई दिनों से सीवरेज मिले गंदे पानी की सप्लाई से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि यह पानी पीने तो दूर, किसी घरेलू काम में भी इस्तेमाल लायक नहीं है। इससे दुर्गंध फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। सिर्फ एक घंटे के लिए पानी आता है बोगा राम कॉलोनी निवासी नितिन ने बताया कि उनके यहां एक दिन छोड़कर सिर्फ एक घंटे के लिए पानी आता है, वो भी कभी सुबह, तो कभी दोपहर में। अब तो जो पानी आ रहा है, वह भी गंदा और बदबूदार है। पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर दुर्गा कॉलोनी के संजय ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार सीवरेज मिला हुआ पानी आ रहा है। लोग पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं और स्वास्थ्य को लेकर संकट बढ़ता जा रहा है। इस मामले में विभाग के जेई विक्रम ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है और जांच कराई जा रही है। जल्दी ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
हांसी में गर्मी के बीच पेयजल संकट:कॉलोनियों में गंदा पानी सप्लाई, लोग बोले-सिर्फ एक घंटे के लिए पानी आता है, इधर-उधर भटक रहे
1