हिसार में मामूली विवाद में गोली चलाने वाले भाजपा नेता और उमरा मंडल अध्यक्ष विजय मलिक को हत्या प्रयास मामले में गिरफ्तार कर लिया है। हांसी के नजदीकी गांव देपल में नाली को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, तीन जिंदा राउंड और एक खाली खोल बरामद किया है। थाना सदर हांसी में तैनात एएसआई सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त को गांव देपल में नाली के विवाद को लेकर आरोपी विजय ने अपने पड़ोसी प्रवेश पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी थी। यह गोली आरोपी ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से चलाई। गोली चलने से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। रिवॉल्वर, तीन कारतूस और एक खाली खोल बरामद
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसके कब्जे से रिवॉल्वर, तीन कारतूस और एक खाली खोल बरामद किया गया। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे आदेशानुसार जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की वारदातें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और आरोपी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे कानून के तहत सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
हांसी में गोली चलाने वाला BJP नेता गिरफ्तार:नाली विवाद में पड़ोसी पर फायर किया, लाइसेंसी रिवॉल्वर और तीन कारतूस जब्त
9