हिसार के हांसी में गीता चौंक पर बुधवार सुबह महिला टीचर की कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के वक्त गाड़ी में दो महिला टीचर सवार थीं और ड्यूटी पर जा रही थीं। कार के एयरबैग खुलने से दोनों की जान बच गई। इस दौरान एक टीचर के गर्दन में चोट आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार हिसार के शिकारपुर निवासी ट्रक चालक राजेश यूपी से माल लोड लेकर हिसार जा रहा था। वहीं कार चला रही हिसार निवासी सरोज नामक टीचर सुरक्षित रहीं। जबकि हादसे में एक महिला टीचर की गर्दन में चोट आई है। जिसे साथी टीचर अस्पताल लेकर गए। आरोप-प्रत्यारोप के बाद पुलिस पहुंची हादसे के तुरंत बाद दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया और मौके पर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया। शहर थाना से एएसआई मुकेश कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह मामला लापरवाही का है। उन्होंने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए है। गनीमत यह रही कि कार के एयरबैग खुल गए, जिससे कोई गंभीर चोट नहीं आई। ट्रैफिक व्यवस्था बहाल घटना की जानकारी मिलते ही किले के पास स्थित गर्ल्स स्कूल का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करते हुए रास्ता खुलवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गीता चौंक के पास हाईवे पर यह स्थान काफी खतरों भरा है। आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। इसके लिए कोई स्थायी समाधान किया जाना चाहिए।
हांसी में टीचर की कार और ट्रक की टक्कर:स्कूल जा रही थीं दो महिला टीचर, गर्दन में चोट; एयरबैग खुलने से बची जान
5