हिसार के हांसी उपमंडल के गांव पुट्ठी में मंगलवार सुबह हड़कंप मच गया। गांव से सटे खेतों से गुजरने वाली ड्रेन का किनारा अचानक टूट गया। ड्रेन में पहले से ही पानी का भारी दबाव था। जब सुबह किसान खेतों में पहुंचे तो वहां सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। किसान सोनू ने बताया कि ड्रेन सोमवार की दोपहर से ही फुल चल रही थी। लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज सुबह जब किसान खेतों की ओर गए तो ड्रेन टूट चुकी थी। पानी तेज रफ्तार से खेतों में फैलता जा रहा था। कई एकड़ में खड़ी फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। किसानों के सोलर पंप, पाइप और अन्य कीमती उपकरण भी पानी में डूब चुके हैं। ग्रामीणों का संपर्क कटा स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि खेतों में बसी ढाणियों तक जाने वाले रास्तों में भी भारी जलभराव हो गया है। इससे ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह कट गया है। किसानों ने राहत की बात यह बताई कि ड्रेन का पानी गांव की ओर नहीं गया। अगर ऐसा होता तो पूरा पुट्ठी गांव जलमग्न हो सकता था। घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद कोई भी अधिकारी या सिंचाई विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। इससे किसानों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तुरंत नुकसान का आंकलन करवाए। मुआवजा घोषित करे और ड्रेन की तात्कालिक मरम्मत कर ऐसे हादसों से बचाव के उपाय किए जाएं।
हांसी में टूटी ड्रेन, खेतों में भरा पानी:फसलें जलमग्न, ढाणियों का संपर्क टूटा; ग्रामीण बोले- सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी
1