हिसार में हांसी पुलिस ने शराब के ठेके को आग लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ठेकेदार को डराने के लिए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई है। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात 7 जून की रात करीब 1:30 बजे हुई थी। गांव रामायण में मौजूदा शराब ठेकेदार को डराने की नीयत से आरोपियों ने ठेके में पेट्रोल की बोतल डालकर आग लगा दी थी। आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वारदात के बाद थाना सदर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि हांसी के गांव रामायण निवासी कार्तिक तथा उसमान इस साजिश में शामिल थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली, जिसे आरोपियों ने घटनास्थल तक पहुंचने के लिए प्रयोग किया था। रिमांड समाप्त होने के बाद दोनों आरोपियों को आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे के अन्य कारणों और संभावित साजिशकर्ताओं का भी खुलासा किया जा सके।
हांसी में ठेके में आग लगाने वाले दो गिरफ्तार:ठेकेदार को डराना चाहते थे, पेट्रोल डालकर की वारदात, बाइक बरामद
5