हिसार में आज यानी बुधवार को तेज रफ्तार वैन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जिले के हांसी उपमंडल के सिसाय गांव में हुआ। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल हुए युवकों की पहचान गांव सिसाय निवासी कुलदीप और विनोद के रूप में हुई है। दोनों दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक दोपहर को गर्मी के बीच गांव के पास स्थित वाटर पॉइंट से पानी लेने जा रहे थे। गाड़ी ड्राइवर वैन वहीं छोड़कर फरार
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस बीच गाड़ी ड्राइवर वैन वहीं छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत हांसी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत गंभीर बताई गई। डॉक्टरों ने उन्हें हिसार के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर छोड़ी गई गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
हांसी में तेज रफ्तार वैन ने बाइक को टक्कर मारी:दो युवक गंभीर घायल, पानी लेने जा रहे थे; ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार
2