हिसार जिले के हांसी में सोमवार को दुकानदारों ने पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से व्यापारी परेशान हैं। करीब 9-10 महीनों से इस समस्या से जूझ रहे दुकानदारों ने प्रशासन और संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। स्थायी समाधान की कोई पहल नहीं दुकानदार पुनीत जैन ने बताया कि समस्या लगातार बनी हुई है। पार्षद और अधिकारी केवल अस्थायी समाधान देते हैं। स्थायी समाधान की कोई पहल नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि दुर्गंध और जलभराव के कारण ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंचते। इससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों को त्वचा संबंधी बीमारियां नरेश नंबरदार ने बताया कि सीवर ओवरफ्लो से भयानक दुर्गंध फैल रही है। गंदे पानी के कारण दुकानदारों को त्वचा संबंधी बीमारियां भी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को कई बार लिखित शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे इस मौके पर पुराना बस स्टैंड मार्केट के कई दुकानदार एकत्रित हुए। सभी ने प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे व्यापक प्रदर्शन करेंगे।मामले में पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार त्यागी से बात की गई। उन्होंने बताया कि वह अधिकारियों को इस समस्या के समाधान का निर्देश देंगे।
हांसी में दुकानदारों ने किया प्रदर्शन:पुराने बस स्टैंड पर सीवर ओवरफ्लो, बोले- गंदगी देख नहीं आते ग्राहक, व्यापार प्रभावित
1