हिसार के हांसी शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को तोशाम चुंगी नाके पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर ड्राइवर को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। एल्कोमीटर जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे मौके पर ही हिरासत में लिया, ₹20 हजार का चालान काटा और कैंटर को जब्त कर लिया। ट्रैफिक एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई रविवार दोपहर तोशाम चुंगी नाके पर की गई। पुलिस टीम ने जब एक संदिग्ध कैंटर ड्राइवर को रुकवाकर एल्कोमीटर से जांच की, तो उसकी सांस में शराब की पुष्टि हुई। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सब-इंस्पेक्टर सत्यनारायण और उनकी टीम द्वारा की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन ड्राइवर को रोका और निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की। लगातार जारी रहेगा अभियान – एसएचओ ट्रैफिक एसएचओ सुनील कुमार ने स्पष्ट किया कि सड़क पर नशे में गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और वाहन चालकों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी विकसित हो।
हांसी में नशे में कैंटर चलाता पकड़ा गया ड्राइवर:20 हजार रुपए का चालान, वाहन जब्त; एसएचओ बोले- लगातार जारी रहेगा अभियान
1