हिसार में पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने सख्त कदम उठाते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अमित यशवर्धन ने सुबह करीब 4:30 बजे स्वयं नाका राजथल और नाका जींद रोड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के प्रति लापरवाही सामने आई। राजथल नाके पर ड्यूटी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल यशवंत, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र और एसपीओ चमनलाल सोते हुए मिले। जब उन्हें जगाया गया तो SPO चमनलाल के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिससे स्पष्ट था कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान वर्दी में शराब का सेवन किया। यह हरियाणा सरकार के स्पष्ट दिशा-निर्देशों की खुली अवहेलना है। नाके से गैरहाजिर, कमरे में सोते मिले पुलिस कर्मी इसी प्रकार सुबह 5 बजे नाका जींद रोड पर चैकिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर सूरजभान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंद्र, एसपीओ रामनिवास और एसपीओ ईश्वर नाके से गैरहाजिर मिले। वे पास ही बने कमरे में सोते पाए गए। इनमें एसपीओ ईश्वर के मुंह से भी शराब की गंध महसूस हुई, जोकि ड्यूटी के दौरान शराब पीने की पुष्टि करता है। ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता और शराब सेवन जैसे गंभीर मामलों को देखते हुए एसपी अमित यशवर्धन ने तत्काल सख्त कार्रवाई की। सब इंस्पेक्टर समेत तीन हेड कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर सब इंस्पेक्टर सूरजभान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंद्र, हेड कॉन्स्टेबल यशवंत और हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं एसपीओ रामनिवास, एसपीओ ईश्वर और एसपीओ चमनलाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में स्थित सभी नाकों, पीसीआर और राइडर यूनिट्स की नियमित रूप से चैकिंग करें। किसी भी कर्मचारी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही, शराब सेवन या गैरहाजिरी की स्थिति मिलने पर तुरंत विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए। एसपी हांसी ने स्पष्ट कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है और ड्यूटी के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हांसी में नाके पर शराब पीकर सोते मिले पुलिस कर्मचारी:एसपी ने की चेकिंग, दो एसपीओ बर्खास्त और चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
5