हिसार जिले के हांसी में दर्ज बलात्कार के मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी पीयूष मित्तल की मां और पड़ोसी सोमवार को पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन से मिले। उन्होंने मामले को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई। आरोपी की मां ने कहा कि उनके बेटे के खिलाफ दर्ज केस झूठा है। उसे बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने बताया कि पीयूष मानसिक रूप से परेशान है। वह सुसाइड की कोशिश भी कर चुका है। मां बोली-पीड़िता का मकसद पैसे लेना आरोपी की मां और मोहल्ले की महिलाओं ने पीड़िता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पीड़िता और उसके परिवार ने मामला रफा-दफा करने के लिए 25 लाख रुपए मांगे थे। जब बात नहीं बनी, तो केस दर्ज करवा दिया। एक पड़ोसी ने बताया कि वे कई सालों से इस परिवार को जानते हैं। पीयूष एक सीधा-सादा लड़का है। उनका आरोप है कि पीड़िता का मकसद पैसे लेना है। मामले में दो लोग अभी जेल में मामले में एक और पहलू सामने आया है। मई में पीयूष ने पीड़िता के पति और अन्य लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले में दो लोग अभी जेल में हैं। आरोपी की मां का कहना है कि रेप का मामला उसी केस के बदले में दर्ज करवाया गया है। पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग आरोपी के परिजन और पड़ोसी पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सिर्फ पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई न की जाए। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया चैट्स की जांच की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
हांसी में परिजनों की 25 लाख की मांग:युवती से रेप का मामला, आरोपी की मां बोली- बेटे को फंसाया
4