हांसी में पुरानी कचहरी की जगह बनेगा मल्टीपरपज हॉल:सीएम ने दी 11 करोड़ के बजट की मंजूरी, जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया

by Carbonmedia
()

हिसार के हांसी शहरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। शहर की पुरानी कचहरी के स्थान पर अब एक आधुनिक मल्टीपरपज हॉल, ऑडिटोरियम और खुला प्लेग्राउंड विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 11 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। शनिवार को इस बात की जानकारी हांसी के विधायक विनोद भयाना ने दी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना वर्षों से उपेक्षित पड़ी जगह को एक सकारात्मक और रचनात्मक केंद्र में बदलेगी। भयाना ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से इसकी मांग की थी और तीन दिन पहले इसकी मंजूरी मिल चुकी है। जिसका टेंडर भरने की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होगी। नशा करने वालों का अड्‌डा बना गौरतलब है कि पुरानी कचहरी का स्थान पिछले कुछ वर्षों में नशा करने वालों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया था, जिससे शहर की छवि और युवाओं पर गलत असर पड़ रहा था। अब इस स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त परिसर बनने से नशे के अड्डों का सफाया होगा और युवा वर्ग को खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक बेहतर मंच मिलेगा। विधायक ने कहा कि हॉल व ऑडिटोरियम का उपयोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सेमिनारों, प्रतियोगिताओं और सामुदायिक आयोजनों के लिए किया जाएगा, जबकि प्लेग्राउंड युवाओं के खेल-कूद व फिटनेस के लिए समर्पित होगा। अधिकारी जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेंगे इस परियोजना के लिए नगर परिषद और प्रशासनिक अधिकारी जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेंगे और निर्माण कार्य को शीघ्र गति देने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्थानीय निवासियों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे हांसी का सामाजिक और सांस्कृतिक परिदृश्य मजबूत होगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment