हिसार में आज पुलिस ने घरों में रेड की है। हांसी में नशा तस्करों पर नकेल कसने और नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए एनडीपीएस सेल ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ शहर के विभिन्न इलाकों साईं कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, समाधा रोड और विराट नगर में सर्च अभियान चलाया गया। एनडीपीएस सेल प्रभारी एएसआई अनूप सिंह और सिसाय पुल चौकी प्रभारी जोगेंद्र की अगुआई में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों के निवास स्थानों सहित कई अन्य ठिकानों पर छानबीन की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई मादक पदार्थ छिपा हुआ न हो या किसी स्थान से नशा कारोबार संचालित तो नहीं किया जा रहा। रेड का मकसद आपराधिक तत्वों में डर पैदा करना
अभियान के दौरान किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ, लेकिन पुलिस ने हर संदिग्ध जगह पर गहनता से जांच की। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य केवल नशा तस्करों पर कार्रवाई करना ही नहीं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और आपराधिक तत्वों में डर पैदा करना भी है। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या आपराधिक गतिविधि की सूचना हो, तो वे उसे मानस पोर्टल, राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1933 या कंट्रोल रूम हांसी (नंबर: 8813089302) पर साझा करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस का यह सर्च अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विभिन्न खेल और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।
हांसी में पुलिस की घरों में रेड:डॉग स्क्वायड के साथ चलाया सर्च अभियान, आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई
1