हिसार जिले के हांसी में उपमंडल प्रशासन ग्रामीणों से सीधे संवाद और जनसमस्याओं के मौके पर समाधान को लेकर 10 जुलाई को थुराना गांव में जिला स्तरीय रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन करेगा। यह जानकारी एसडीएम राजेश खोथ ने दी। उन्होंने बताया कि यह जिले का दूसरा रात्रि ठहराव कार्यक्रम होगा, जबकि पहला कार्यक्रम 15 जनवरी को ढाणा खुर्द गांव में आयोजित किया गया था। सभी विभागों के अधिकारी होंगे शामिल राजेश खोथ ने बताया कि कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर वहीं त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच संवाद की खाई को कम करना और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंचाना है। सरकारी योजनाओं की देंगे जानकारी कार्यक्रम के दौरान राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की पात्रता, लाभ और प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के तहत लाभ मौके पर ही प्रदान किया जाएगा। एसडीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 10 जुलाई को शाम 4 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थित रूप से किया जा सके और कोई भी ग्रामीण समस्या अनसुनी न रह जाए।
हांसी में प्रशासन का रात्रि ठहराव 10 को:थुराना में अधिकारी सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर होगा समाधान
2