हिसार जिले के हांसी उपमंडल के गांव बास में प्राइवेट स्कूल में हुए प्रिंसिपल हत्याकांड को लेकर हांसी क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को हांसी के प्राइवेट स्कूल संचालकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी विनोद शंकर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने हत्याकांड में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। टीचरों में भय का माहौल प्राइवेट स्कूल संचालकों ने कहा कि जिस प्रकार एक शिक्षण संस्थान के भीतर दिनदहाड़े एक प्रिंसिपल की बेरहमी से हत्या की गई, उसने पूरे शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल टीचरों में भय का माहौल है, बल्कि स्टूडेंट और अभिभावकों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल उठे हैं। चाकू मारकर की थी हत्या गौरतलब है कि बास गांव में स्थित करतार मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संचालक जगबीर सिंह पानू का वीरवार को स्कूल के ही कुछ स्टूडेंटों द्वारा चाकू मार कर मर्डर कर दिया गया था। जिसके बाद से आरोपी स्टूडेंट फरार हो गए थे। वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह किसी अन्य को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। डीएसपी बोले-जल्द होंगे सलाखों के पीछे डीएसपी विनोद शंकर ने स्कूल संचालकों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तेजी से कार्रवाई जारी है। डीएसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी कानून की गिरफ्त में होंगे। शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा की मांग ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में हांसी के कई नामचीन निजी स्कूलों के प्राचार्य व संचालक शामिल रहे( जिन्होंने एक सुर में हत्यारों की गिरफ्तारी और शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा की मांग की।
हांसी में प्रिंसिपल की हत्या से स्कूल संचालकों में आक्रोश:डीएसपी से की मुलाकात, आरोपी स्टूडेंटों की गिरफ्तारी की मांग
3