हिसार के हांसी के नजदीकी गांव सुल्तानपुर में शराब ठेकेदार से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने और गिरफ्तारी की है। जर्मनी से कॉल कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुल्तानपुर निवासी राहुल और जींद के दरियावाला निवासी सचिन के रूप में हुई है। गौरतलब है कि 31 मई की रात करीब 9:30 बजे सुल्तानपुर निवासी पवन के मोबाइल पर जर्मनी से कॉल आई, जिसमें शराब ठेके का फॉर्म न भरने की धमकी देते हुए प्रति व्यक्ति 50-50 हजार रुपए की फिरौती की मांग की गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई शुरू की थी। अब तक छह आरोपियों की गिरफ्तारी इस मामले में अब तक कुल छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें चार को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। ताजा गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस जांच में जुटी पुलिस पूछताछ के दौरान नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं, विदेश से कॉल करवाने के तरीकों और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। हांसी पुलिस का कहना है कि ऐसे संगठित अपराधों पर सख्ती से नकेल कसी जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जाएगा।
हांसी में फिरौती मांगने वाले दो गिरफ्तार:शराब ठेके का फॉर्म न भरने की दी धमकी, चार साथी पहले पकड़े जा चुके
6