हिसार के हांसी में ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर बाइक चला रहे एक युवक का 33,000 रुपए का चालान काटा और उसकी बाइक जब्त कर ली। यह कार्रवाई सोमवार दोपहर को तोशाम चौक पर नियमित जांच के दौरान हुई। ट्रैफिक इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका गया। उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जांच में पाया गया कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। उसके पास बाइक के कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे। वह नशे में वाहन चला रहा था। ट्रैफिक नियमों की कई धाराओं के उल्लंघन के आधार पर 33,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही बाइक को इंपाउंड कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि नशे में वाहन चलाना गैरकानूनी है। यह दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है।ट्रैफिक एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि हांसी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है।
हांसी में बाइक का 33 हजार का चालान:शराब पीकर चला रहा था व्यक्ति, डॉक्यूमेंट भी नहीं दिखा पाया
2