हिसार के हांसी में ऑल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार की आदर्श ऑनलाइन तबादला नीति के खिलाफ कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सुरेंद्र हुड्डा ने की एवं संचालन सचिव जोनी कुमार ने किया। प्रदर्शन में हिसार, नारनौंद, मुंढाल, उमरा, सीटी और सब अर्बन हांसी के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उन्होंने सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में कार्यकारी अभियंता के माध्यम से बिजली मंत्री अनिल विज और अतिरिक्त मुख्य सचिव, बिजली विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 30 कर्मचारी गंवा चुके जान : सुरेंद्र यादव यूनियन नेता सुरेंद्र यादव ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की कार्य प्रकृति अन्य विभागों से अलग है। वे 24 घंटे जोखिम में काम करते हैं और लगातार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। पिछले 18 महीनों में 30 से अधिक कर्मचारी ड्यूटी के दौरान जान गंवा चुके हैं। लेकिन निगम प्रबंधन संवेदनहीन बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि नई तबादला नीति के तहत कर्मचारियों को 150-200 किमी दूर भेजा जा रहा है। इससे न केवल कार्य क्षमता प्रभावित होगी, बल्कि आपातकालीन स्थिति में सेवा देना भी मुश्किल होगा। साथ ही निगम कार्यालयों की हालत भी दयनीय है। सब-डिवीजनों में फर्नीचर और भवन जर्जर हैं। कर्मचारियों को पिछले तीन वर्षों से सुरक्षा उपकरण भी नहीं मिले हैं। यूनियन नेता ने चेतावनी दी है कि यदि तबादला नीति को तुरंत वापस नहीं लिया गया, तो 20 अगस्त को प्रदेशभर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। 23 अगस्त को राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर आगे की रणनीति घोषित की जाएगी।
हांसी में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन:ऑनलाइन तबादला नीति का किया विरोध, बोले- किया जाएगा राज्य स्तरीय आंदोलन
1