हिसार में एक युवक का ₹31,000 का चालान किया गया है। हांसी शहर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस ने अग्रसेन चौक पर नाकाबंदी के दौरान एक बुलेट चालक को रोका। इस बाइक में अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलैंसर लगा हुआ था। साइलैंसर से पटाखे जैसी तेज आवाज निकल रही थी। यह आवाज न केवल ध्वनि प्रदूषण फैला रही थी, बल्कि आमजन के लिए भी परेशानी का सबब बन रही थी। ट्रैफिक एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि चालक पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत ₹31,000 का चालान किया गया है। अन्य दस्तावेज पूरे होने के कारण बाइक को जब्त नहीं किया गया। हालांकि, युवक को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करे। सुनील कुमार ने कहा कि हांसी क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्टंट, तेज आवाज वाले साइलैंसर और बिना हेलमेट गाड़ी न चलाएं। इससे खुद की और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
हांसी में बुलेट का 31 हजार का चालान:साइलैंसर मॉडिफाइड कराया, तेज आवाज निकाल रहा था युवक
2
previous post