हिसार के हांसी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले एक बुलेट चालक पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने रविवार को मोटरसाइकिल का 43,000 रुपए का चालान काटा और बाइक को मौके पर ही जब्त कर लिया। ट्रैफिक एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान लाल सड़क हांसी पर एक बुलेट सवार को कागजात जांच के लिए रोका गया। जांच में पाया गया कि बुलेट से तेज पटाखे जैसी आवाज आ रही थी। यह ध्वनि प्रदूषण और नियमों का स्पष्ट उल्लंघन था। इसके आधार पर मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत कुल 43 हजार रुपए का चालान किया गया। साथ ही बाइक को कब्जे में लेकर थाने में जमा करवाया गया। इस कार्रवाई से हांसी पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील की है कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक है।
हांसी में बुलेट का 43 हजार का चालान:साइलेंसर मॉडिफाई करवाया, तेज आवाज निकाल रहा था; बाइक जब्त
1