हिसार के हांसी में लगातार हो रहे सड़क हादसों और नागरिकों की शिकायतों के बाद नगर परिषद ने बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान फिर से शुरू किया है। शनिवार को अभियान के पहले दिन 20 पशुओं को पकड़कर गोशाला में छोड़ा गया है। नगर परिषद चेयरमैन प्रवीण ऐलावादी स्वयं अभियान के दौरान मौके पर पहुंचे। उन्होंने टीम को साफ निर्देश दिए कि कार्रवाई में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। भारी बारिश के कारण स्थगित की थी प्रक्रिया सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण पिछले कुछ समय से पशु पकड़ने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। अब यह दोबारा पूरे जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। शहर की गलियों, बाजारों और मुख्य सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं के कारण आमजन परेशान थे। वाहनों की टक्कर से कई लोग घायल भी हो चुके हैं। पहले 15 जुलाई तक बेसहारा पशुओं को पकड़ने का किया था दावा हांसी के एसडीएम राजेश खोथ ने 15 जुलाई तक शहर को बेसहारा पशु मुक्त करने का दावा किया था। लेकिन वास्तविकता इसके उलट रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने कुछ दिन तक कार्रवाई की। फिर बारिश का बहाना बनाकर इसे रोक दिया गया। इस ताजा कार्रवाई से लोगों को कुछ राहत मिली है। लेकिन नागरिकों का कहना है कि सिर्फ एक दिन की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। शहर को पूरी तरह आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी हैं।
हांसी में बेसहारा पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजा:सेनेटरी इंस्पेक्टर बोले-बारिश की वजह से रुकी थी मुहिम, पहले दिन 20 पशु पकड़े
1