हिसार में एक ब्यूटी पार्लर से चोरों ने 40 हजार रुपए कैश और सामान चुरा लिया। घटना हांसी के एसडी महिला कॉलेज के नजदीक स्थित एक ब्यूटी पार्लर की। वारदात की खास बात यह रही कि सीसीटीवी फुटेज में चोर दराज से पैसे निकालते ही उन्हें माथे से लगाता और चूमता हुआ दिखाई दिया। ब्यूटी पार्लर संचालिका सोनम ने बताया कि वह पिछले दो साल से मेकअप स्टूडियो चला रही हैं। शुक्रवार शाम 7:30 बजे वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चली गईं। शनिवार सुबह करीब 9 बजे जब वह पार्लर पहुंचीं, तो देखा कि शटर आधा खुला हुआ था, जिससे शक हुआ। उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। दराज में रखे रुपए निकालकर माथे से लगाकर चूमा
पार्लर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर सामने आया कि एक युवक रात 3:38 बजे शटर तोड़कर अंदर घुसा और दराज में रखे रुपए निकालकर उन्हें माथे से लगाकर चूमता है, फिर पार्लर का अन्य सामान बिखेर देता है। संचालिका के अनुसार, इस चोरी में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन इस घटना ने व्यापारियों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
हांसी में ब्यूटी पार्लर में चोरी, VIDEO:शटर तोड़कर घुसा चोर, 40 हजार रुपए कैश और सामान लेकर भागा
6