हांसी में भाजपा का रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर:युवाओं-महिलाओं ने लिया भाग, विधायक विनोद भयाना ने की शिरकत

by Carbonmedia
()

हिसार जिले के हांसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा जिला इकाई ने बुधवार को सेवा और जनकल्याण को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया। तोशाम चुंगी स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदाताओं को प्रदान किए प्रमाणपत्र कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा पदाधिकारियों ने किया। शिविर में आग्रोहा मेडिकल कॉलेज की टीम ने रक्त संग्रह किया और दाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर विशेष रूप से हांसी के विधायक विनोद भयाना पहुंचे और उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह शिविर प्रधानमंत्री मोदी के जीवन मूल्यों और जनकल्याणकारी सोच का प्रतीक है। मोदी के जीवन से कराया अवगत भाजपा कार्यालय परिसर के पास एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें नरेंद्र मोदी के बचपन, साधारण जीवन से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री बनने और प्रधानमंत्री पद तक की यात्रा का चित्रात्मक प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी ने कार्यकर्ताओं और आगंतुकों को मोदी की कार्यशैली और संघर्षमय जीवन से अवगत कराया। पीएम की दीर्घायु की कामना की इस मौके पर भाजपा हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि मोदी के जन्म दिवस पर युवाओं और कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से प्रेरित होकर रक्तदान किया है। यह योगदान मानवता की सेवा तो है ही, साथ ही मोदी की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की मंगल कामना का प्रतीक भी है। राजनीति केवल सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं भाजपा नेता धर्मवीर रतेरिया ने कहा कि सेवा और परोपकार के इन कार्यों से समाज को संदेश जाता है कि राजनीति केवल सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं, बल्कि जनकल्याण का माध्यम है। वहीं भाजपा जिला प्रवक्ता रामफल बूरा ने भी कहा कि रक्तदान शिविर में युवाओं व महिलाओं की बढ़ी भागीदारी से यह साबित होता है कि नई पीढ़ी सेवा कार्यों से गहराई से जुड़ना चाहती है। शिविर में भाजपा के स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने मिलकर रक्तदान और स्वास्थ्य जांच करवाया। कार्यक्रम का समापन मोदी जी की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना के साथ हुआ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment