हिसार जिले के हांसी शहर के विकास नगर में भाजपा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी जगमोहन यादव की ससुराल स्थित मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मकान का ताला तोड़कर वारदात जानकारी के अनुसार मकान में उनकी सास मुन्नी देवी अकेली रहती थी, लेकिन रक्षाबंधन पर वह अपने बेटे के घर गई हुई थी। इसी दौरान चोरों ने मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। जगमोहन यादव ने बताया कि बुधवार को उन्हें रिश्तेदारों ने फोन कर सूचित किया कि उसकी ससुराल के घर चोरी हुई है। मौका पर डायल 112 की टीम को बुलाया गया व शहर थाना प्रभारी भी पहुंच गए। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने की जांच जगमोहन यादव ने बताया कि चोर एक कमरे का ताला तोड़ पाए अन्य कमरों का ताला तोड़ने में असमर्थ रहे। जिस कारण ज्यादा नुकसान होने से बचाव रह गया। जगमोहन यादव कष्ट निवारण समिति के सदस्य भी।हैं। अभी तक अनुमान है कि करीब 60 हजार कैश और कुछ सोने के गहने चोरी हुए हैं। सटीक आकलन फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की जांच के बाद ही हो पाएगा। सीसीटीवी नहीं था मौजूद बता दें कि मकान उस समय बंद था, जिससे चोरों ने आसानी से घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी सदानंद गौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर जांच शुरू करवाई। प्रभारी ने बताया कि आसपास कोई सीसीटीवी न होना जांच को कठिन बना रहा है। पुलिस की जनता से अपील उन्होंने लोगों से अपील की, कि अपने मकान और प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं, ताकि घटनाओं के समय पुलिस को सुराग मिल सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कई बड़ी वारदातों के बावजूद प्रशासन ने मुख्य मार्गों पर भी सीसीटीवी इंस्टॉल नहीं करवाए हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
हांसी में भाजपा नेता की ससुराल से कैश-जेवर चोरी:ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, सास रक्षाबंधन पर मायके गई थी
1