हिसार जिले के हांसी में विधायक विनोद भयाना ने बरसात के मौसम को देखते हुए शहर में जलभराव और जलापूर्ति संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए सभी विभागों को युद्धस्तर पर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रेस्ट हाउस में की समीक्षा बैठक सोमवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि शहर के जिन इलाकों में जल आपूर्ति पाइपलाइन डालने के बाद गलियों की हालत खराब है, उन्हें जल्द से जल्द सुधारा जाए। विशेष रूप से धतरवाल हॉस्पिटल वाली गली, वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 14 का जिक्र करते हुए उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। लीकेज और पेयजल व्यवस्था पर सख्ती विधायक ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति पाइपलाइन में लीकेज है, वहां तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया जाए ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति में कोई बाधा न आए। उन्होंने भाखड़ा लाइन से जुड़े कार्यों को बिना रुकावट जारी रखने के भी निर्देश दिए और कहा कि यदि किसी प्रकार की जमीनी या प्रशासनिक बाधा आती है तो तत्काल सूचित किया जाए, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके। बस स्टैंड और गली निर्माण को लेकर निर्देश भयाना ने शहर के बस स्टैंड पर वर्षा के दौरान जलभराव न हो, इसके लिए मेंटेनेंस कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन गलियों के कार्य अलॉट किए जा चुके हैं, वहां काम तुरंत शुरू कराया जाए, अन्यथा उनका टेंडर निरस्त कर दोबारा आवंटित किया जाएगा। सफाई और सड़क निर्माण पर भी फोकस उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान देने को कहा। इसके साथ ही चार कुतुब गेट से खरड़ चुंगी रोड तक सड़क निर्माण कार्य के लिए जल्द टेंडर जारी करने के आदेश दिए। विनोद भयाना ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि नागरिकों के फोन कॉल्स को रिसीव करें, उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें और हर संभव समाधान बिना देरी के करें।
हांसी में मानसून की तैयारियों को लेकर विधायक सख्त:जलभराव-पेयजल व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
1