हिसार जिले के हांसी शहर की सड़कों पर शोर मचाती रेसिंग बाइक का आखिरकार ट्रैफिक पुलिस ने हिसाब कर दिया। तेज आवाज और लापरवाही से बाइक चलाने वाले युवक के खिलाफ हांसी ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल हजारों रुपए का चालान ठोका, बल्कि बाइक को मौके पर ही इंपाउंड कर दिया। हिसार चुंगी पर कर रहा था स्टंट शहर के विभिन्न इलाकों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ युवक तेज रफ्तार और तेज आवाज वाली बाइकों से लोगों की शांति भंग कर रहे हैं। खासतौर पर बाजार, रिहायशी क्षेत्र और स्कूलों के पास यह बाइकों की गूंज आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन चुकी थी। इसी के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस भी सतर्क हो गई। शुक्रवार शाम यह बाइक सवार हिसार चुंगी पर स्टंट कर रहा था। कागज मांगने पर की बहस हिसार चुंगी नाके पर तैनात ASI शैलेंद्र, कॉन्स्टेबल राकेश की टीम ने युवक को रोक लिया। कागज मांगने पर युवक बहस करने लगा। पुलिस ने पाया कि बाइक में अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलैंसर लगा हुआ था। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं के तहत करीब 38 हजार का चालान किया और बाइक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया। इस चालान में बिना RC, बिना लाइसेंस, बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट आदि शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने कहा कि सड़क पर स्टंट और शोर मचाने वाले बाइकों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हांसी में युवक की रेसिंग बाइक जब्त:मॉडिफाइड साइलैंसर, कागजात मांगने पर की बहस, 38 हजार का चालान
8