हिसार में पुलिस ने गवाही से मुकर जाने का झांसा देकर 13 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक और सफलता हासिल की है। सीआईए स्टाफ हांसी की टीम ने दूसरे आरोपी सिसाय बोलान निवासी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सब-इंस्पेक्टर प्रेम के नेतृत्व में की गई है। मामले के अनुसार, 2024 में गांव सिसाय बोलान निवासी महाबीर के दो भतीजे एक आपराधिक केस में जेल में बंद थे। उस दौरान प्रदीप और उसके एक साथी ने महाबीर से वादा किया कि वे अदालत में गवाही से मुकर जाएंगे। इससे उसके भतीजों को राहत मिलेगी। इस झूठे वादे के बदले आरोपियों ने महाबीर से 13 लाख रुपए ले लिए। बाद में न तो आरोपी गवाही से मुकरे और न ही रकम वापस की गई। मामला पूरी तरह धोखाधड़ी में बदल गया। इस मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब दूसरे आरोपी प्रदीप को भी हांसी न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब आरोपी से ठगी गई रकम की बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है। साथ ही इस अपराध में शामिल अन्य संभावित साथियों की जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि रिमांड अवधि के दौरान मामले से जुड़े कई सुराग सामने आने की संभावना है।
हांसी में युवक से 13 लाख ठगने वाला गिरफ्तार:गवाही का झांसा देकर मुकरा, साथी पहले पकड़ा जा चुका
3