हिसार के हांसी बस स्टैंड पर बुधवार को एक हादसा हो गयाञ 68 वर्षीय बुजुर्ग बलजीत सिंह रोडवेज बस में चढ़ रहे थे और ड्राइवर ने लापरवाही से बस चला दी, जिससे बुजुर्ग नीचे गिर गए। अचानक हुई इस घटना में बुजुर्ग बस के पांव पिछले टायर के नीचे आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बुजुर्ग बलजीत सिंह हांसी से बरवाला जाने वाली रोडवेज बस में सवार होकर अपने गांव डाटा जा रहे थे। जैसे ही वे बस में चढ़ने लगे, ड्राइवर ने बस को चला दिया, जिससे संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर गए और बस का टायर उनके ऊपर से गुजर गया। घायल को कराया अस्पताल में भर्ती घायल बलजीत खेतीबाड़ी करते हैं और किसी काम से हांसी आए थे। मौके पर मौजूद बलजीत के भतीजे मनदीप ने तुरंत घायल बलजीत को संभाला और हांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। थाना शहर हांसी पुलिस ने लापरवाही से बस चलाने के आरोप में बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हांसी में रोडवज ने बुजुर्ग को कुचला:चढ़ते समय ड्राइवर ने चला दी बस, संतुलन बिगड़ने पर नीचे गिरे, पैरों पर टायर चढ़ा
9