हिसार के हांसी में ग्राम पंचायतों ने 11 फीट चौड़ी और लगभग 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क को पक्का व चौड़ा करने के लिए उन प्रस्ताव पारित कर दिया, जिनका उस सड़क से कोई भौगोलिक या सीधा सरोकार ही नहीं है। यह सड़क ढाणी कुन्दनपुर को हांसी दिल्ली रोड से जोड़ती है और इसका निर्माण 2012 – 2013 मार्केट बोर्ड द्वारा करवाया गया था। बता दें कि 21 मई को ग्राम पंचायत धर्मपुरा की ओर से जो प्रस्ताव पारित किया गया, उसमें दर्जनों ऐसी पंचायतों का उल्लेख किया गया है जिनका उस मार्ग से सीधा कोई संबंध नहीं है। प्रस्ताव में पंचायतों में ग्राम पंचायत सैनीपुरा, मकबूजा शमुला, बाड़ा सुलेमान, बाड़ा जग्गा, ढाणी बुखारी, धर्मपुरा, दयाल सिंह कॉलोनी, ढाणी राजू, ढाणी ठाकरियां, ढाणी गुजरान, ढाणी शांकरी और ढाणी पूरियां। मीटिंग में पास हुआ एजेंडा कांग्रेस नेता तेलु राम जांगड़ा ने शुक्रवार शाम को प्रेसवार्ता के माध्यम से खुलासे किए हैं। उप मंडल अधिकारी को मांग पत्र दिए जाने के बाद अगले दिन यह मामला संबंधित पंचायत के द्वारा प्रस्ताव पारित हुआ दिखाया गया है। 20 मई को पत्र एसडीएम के नाम लिखा गया। वहीं नकल प्रस्ताव 21 मई को पास हुआ अंकित है। जानकारों के अनुसार, इनमें से आधे से ज्यादा गांवों की सड़क तक पहुंच भी नहीं है, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किस आधार पर इन पंचायतों ने प्रस्ताव पारित किया? क्या यह योजनागत अनियमितता है या फिर किसी दबाव में की गई कार्रवाई? इस बारे में जब सरपंचों से बात की गई तो वह इस प्रकरण से अपना पल्ला झाड़ते दिखाई दिए। वहीं कुछ सरपंचों का कहना है कि उन्हें इस रोड का सही ज्ञान भी नहीं कि यह रोड कहां स्थित है। एसडीएम राजेश खोथ का बयान वहीं एक सरपंच का कहना है कि उनसे किसी अन्य रोड को पक्का करवाने की बात कह कर यह प्रस्ताव पास करवाया गया था। जब इस बारे में हांसी के एसडीएम राजेश खोथ से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके संज्ञान में नहीं है कि कब उन्हें यह मांग पत्र दिया गया। अगर मांग पत्र दिया भी गया तो उस पर उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया है। आश्रम की दीवार आड़े आने की संभावना इस रोड को चौड़ा करने के मामले में लगभग 35 वर्ष से स्थित धार्मिक संस्था श्रीराम शरणम के आश्रम की दीवार आड़े आ सकती है। जब इस बारे में आश्रम के संचालक से बात की गई तो उनका कहना था कि लगभग 10 दिन पूर्व कुछ लोग आश्रम पहुंचे थे। उन्होंने चौकीदार से उनका नंबर लिया था और कहा था कि उनकी दीवार कुछ फिट टूटेगी। मगर आज तक उन्हें कोई नोटिस या फोन नहीं आया है।
हांसी में सड़क चौड़ीकरण पर उठे सवाल:दर्जनों पंचायतों ने पारित किया प्रस्ताव, रोड से कोई सीधा संबंध नहीं, एसडीएम बोले-नहीं लिया संज्ञान
1