हिसार जिले के हांसी शहर में काली देवी चौक से दिल्ली की ओर बने नए डिवाइडर की लोहे की ग्रिल वीरवार को गिर गई। 20 फीट लंबी ग्रिल गिरते समय कोई वाहन या राहगीर नहीं था। इससे कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं अधिकारियों का कहना है कि ग्रिल को किसी वाहन द्वारा टक्कर मारी गई है। जिसके चलते ग्रिल टूटकर गिर गई। गड्ढा करके मिट्टी में दबाया गया था स्थानीय लोगों के मुताबिक ग्रिल सुबह से ही झुकी हुई थी। दोपहर तक यह पूरी तरह गिर गई। दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि लोहे की भारी ग्रिल को सिर्फ कुछ इंच गड्ढा करके मिट्टी में दबाया गया था। बारिश के कारण मिट्टी ढीली हो गई और ग्रिल गिर गई। लोगों का कहना है कि ग्रिल को बिना सीमेंट या मजबूत आधार के सिर्फ मिट्टी में गाड़ना लापरवाही है। हाल ही में हुई बारिश से मिट्टी गीली होने के कारण ग्रिल की पकड़ कमजोर हो गई थी। किसी वाहन में मारी टक्कर-अधिकारी विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल का कहना है कि ग्रिल को किसी वाहन ने टक्कर मारी है। उन्होंने बताया कि डिवाइडर का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। इस पर सीमेंट मसाला डालकर टाइल लगाना बाकी है। उनका दावा है कि काम सभी तय मानकों के अनुसार किया गया है। सीमेंट और कॉन्क्रीट की परत व टाइल्स लगने के बाद यह पूरी तरह मजबूत हो जाएगा। गिरी हुई ग्रिल को जल्द ठीक करवाया जाएगा।
हांसी में सड़क पर गिरी डिवाइडर की ग्रिल:अधिकारी बोले-किसी गाड़ी ने मारी टक्कर, अभी काम पूरा नहीं हुआ
4
previous post