हांसी में सड़क पर फेंका एक्सपायरी डेट का जूस:सरकारी अस्पताल के पास पड़ी मिली सैकड़ों बोतल, सैनिटरी इंस्पेक्टर बोले- कराएंगे जांच

by Carbonmedia
()

हिसार के हांसी शहर के सामान्य अस्पताल के नजदीक सोमवार की सुबह चिंताजनक मामला सामने आया। यहां सड़क किनारे एक्सपायरी जूस की सैकड़ों बोतलें बिखरी हुई मिली। बोतलों की संख्या इतनी अधिक थी कि कई जगह ढेर लगे हुए थे। हैरानी की बात यह रही कि नगर परिषद हांसी को इस पूरे मामले की जानकारी तक नहीं थी। अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों ने बताया कि ये बोतलें देर रात के समय फेंकी गई होंगी। इनमें से कई बोतलों से दुर्गंध भी आने लगी है, जिससे अस्पताल के आसपास गंदगी और स्वास्थ्य संबंधी खतरा बढ़ गया है। जब इस संबंध में नगर परिषद के सैनिटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, हमें इस बारे में कोई सूचना नहीं थी। अब जब मामला संज्ञान में आया है, तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे और जांच कराएंगे कि ये बोतलें कहां से आईं और किसने फेंकी। लापरवाही पर उठे सवाल नगर परिषद की इस अनदेखी पर सवालिया निशान उठते हैं। शहर के सबसे महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक सामान्य अस्पताल के सामने इस तरह का कूड़ा डाला जाना साफ दर्शाता है कि निगरानी और सफाई व्यवस्था केवल कागजों में ही सीमित है। क्या कहता है नियम ? स्वास्थ्य मानकों के अनुसार, एक्सपायरी खाद्य या पेय पदार्थों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत नष्ट किया जाना अनिवार्य है। उन्हें खुले में फेंकना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि आम जनता की सेहत के लिए भी गंभीर खतरा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment