हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के गांव रामपुरा में शनिवार दोपहर को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक मजदूर के घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक धमाका हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि धमाके के साथ ही पूरे मकान में आग लग गई और मकान की छत पूरी तरह से गिर गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। कमरे की छत भी ढही जानकारी के अनुसार गांव रामपुरा के 40 वर्षीय बलजीत अपने घर में सब्जी बना रहा था, तभी सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद लगी आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि एक कमरे की कड़ी की बनी छत भी ढह गई और कमरे में रखा सारा सामान संदूक, चारपाई, बिस्तर, पंखे, इन्वर्टर आदि जलकर राख हो गए। घर की हालत देख बलजीत चक्कर खाकर गिर पड़ा। हादसे के बाद सिलेंडर का नहीं पता फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बाद सिलेंडर कितनी दूर जाकर गिरा, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। बलजीत कल ही सिलेंडर भरवा कर लाया था। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश बलजीत गांव में मजदूरी करता है और उसकी पत्नी भी गांव में ही मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करती है। उसके तीन बच्चे दो बेटियां और एक बेटा है। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने भी खूब मदद की और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। बलजीत के दो भाई हैं, जिनमें से एक हांसी शहर में और दूसरा अग्रोहा में रहता है। हादसे से पूरा परिवार सदमे में है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
हांसी में सिलेंडर ब्लास्ट, मकान में लगी आग:खाना बनाते समय धमाका, परिवार का सामान जलकर राख, बाल-बाल बचे बच्चे
2