हिसार के हांसी में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग हरियाणा परिमंडल की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। गांव ढाणी कुतुबपुर में कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय डाकघर शाखा कुतुबपुर में किया गया। ग्रामीण महिलाओं को योजना और डाक विभाग की अन्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम को ग्रामीण डाक सेविका संतोष देवी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऋतू ने मिलकर सफलतापूर्वक संपन्न किया। कार्यक्रम अधीक्षक डाकघर हरीश वर्मा, सहायक अधीक्षक मनदीप सिंह और रामबिलास के दिशा-निर्देश में आयोजित हुआ। सुरक्षित निवेश करने की जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता, जीवन बीमा, और पार्सल सेवा जैसी डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि वे कम राशि से भी अपनी बेटियों के भविष्य के लिए एक बड़ा और सुरक्षित निवेश कर सकती हैं। डाकघर में सुकन्या खाता खोलने की अपील आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऋतू ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम गुल्लक में पैसे रखने की बजाय डाकघर में सुकन्या खाता खोलें। इससे न केवल बेटियों का भविष्य सुरक्षित होगा बल्कि परिवार को अच्छा ब्याज और कर छूट जैसे फायदे भी मिलेंगे। ग्रामीण महिलाओं में दिखा उत्साह कार्यक्रम में सरिता, कृष्णा, मोनिका, मीना, सुमन सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं। उन्होंने इस योजना की सराहना की और डाक विभाग द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को सराहा। कई महिलाओं ने मौके पर ही योजना से जुड़ने की इच्छा जताई।
हांसी में सुकन्या समृद्धि योजना पर जागरूकता कार्यक्रम:डाक सेवाओं की दी जानकारी, महिलाओं से सुकन्या खाता खोलने की अपील
3