हिसार के हांसी में पुलिस ने शुक्रवार शाम को विशेष अभियान चलाया। अपराध नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिले में 27 स्थानों पर नाकाबंदी की गई। पुलिस ने इस दौरान 1182 वाहनों की जांच की। चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 वाहन चालकों के चालान काटे गए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने 42 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया। एसपी ने किया नाकों का निरीक्षण हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने खुद नाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को संदिग्ध वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। एसपी ने बताया कि सीलिंग प्लान का मकसद अपराधों को रोकना है। इससे अपराध के बाद भागने वाले आरोपियों को पकड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही आम लोगों में सुरक्षा का माहौल बनेगा। थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को सतर्क रहने के निर्देश उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को सतर्क रहने के निर्देश दिए। कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करें, जिससे अपराधी भाग न सकें। इस अभियान से जहां लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है, वहीं अपराधियों में डर का माहौल बना है।
हांसी में 27 नाकों पर वाहनों की जांच:एसपी ने किया निरीक्षण, 42 चालकों से की पूछताछ; पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश
4