हिसार जिले के हांसी में साइबर ठगी के एक मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर 3.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जोधपुर के मेघवालों की ढाणियां, थेड़िया के पुखराज के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 30 हजार रुपए नकद भी बरामद किए हैं। वॉट्सऐप पर फर्जी एप्लिकेशन मुख्य सिपाही अमित कुमार ने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2024 में हांसी के गुराना के प्रदीप कुमार से ऑनलाइन घर बैठे जॉब दिलाने का झांसा देकर संपर्क किया। खुद को देवयान कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए उसने वॉट्सऐप पर फर्जी एप्लिकेशन के जरिए 2200 से 6500 रुपए प्रतिदिन कमाने का लालच दिया। फूड ऑर्डर बुक करवाए विश्वास में लेने के लिए आरोपी ने शुरुआत में 1 हजार रुपए कमीशन खाते में डालकर कुछ फूड ऑर्डर बुक करवाए और ऑनलाइन टास्क पूरे करने के नाम पर धीरे-धीरे 3 लाख 90 हजार की ठगी कर डाली। साइबर थाना पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और शिकायत के आधार पर आरोपी की पहचान कर जोधपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हांसी पुलिस की एडवाइजरी जारी हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि जिला पुलिस के द्वारा लगातार आमजन को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की जाती है। किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर सेल में संपर्क करें।
हांसी में 3.90 लाख की ठगी करने वाला काबू:ऑनलाइन जॉब का दिया झांसा, पुलिस ने जोधपुर से पकड़ा आरोपी
1
previous post