हिसार के हांसी में साइबर अपराधों पर नकेल कसते हुए थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने 97 लाख 65 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पांचवें और छठे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रॉबी निवासी खैर, अलीगढ़ और धीरज निवासी पारस खंड दयोरिया, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। साइबर क्राइम थाना हांसी में तैनात एएसआई सज्जन कुमार ने बताया कि मामला सिसाय बोलान निवासी सुभाष पुरी के साथ ऑनलाइन ठगी से जुड़ा है। 30 सितम्बर 2024 को उसकी फेसबुक आईडी पर एक महिला ने संपर्क किया और अपने आप को बैंगलुरु स्थित विप्रो कंपनी में क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर बताया। महिला ने लंबे समय तक बातचीत के बाद सुभाष को शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दिया। वॉट्सऐप ग्रुप से बनाया संपर्क
बाद में आरोपियों ने उसे एक वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा, जहां सभी सदस्य लगातार अपना “प्रॉफिट” दिखाते थे। इस दौरान ग्रुप में लिंक भेजकर पीड़ित को “SAIF LNC” नामक एप डाउनलोड करवाया गया और अकाउंट खुलवाया गया। रुपयों को दोगुना करने का झांसा देकर पीड़ित से धीरे-धीरे 97 लाख 65 हजार रुपए हड़प लिए गए। जब सुभाष ने पैसे वापस मांगे तो उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया और जुर्माना लगाने का बहाना बनाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद धीरज को जेल भेज दिया गया, जबकि रॉबी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील की है कि ऐसे वॉट्सऐप या सोशल मीडिया ग्रुपों से सतर्क रहें जो कम समय में ज्यादा मुनाफा देने का दावा करते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से साझा न करें और किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
हांसी में 97.65 लाख रुपए ठगने वाले गिरफ्तार:वॉट्सऐप पर ट्रेडिंग का झांसा दिया, लिंक भेजकर उड़ाया कैश
0