हिसार जिले के हांसी में साइबर अपराध के मामलों पर लगाम कसते हुए हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एलआईसी के फर्जी एजेंट बनकर 84 हजार 980 रूपए की धोखाधड़ी करने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के भरतपुर के गांव डेरा डंडे वाला के मलकीत सिंह के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। पॉलिसी के पैसे मिलने का झांसा पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी मलकीत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर 9 फरवरी 2025 को हांसी के गांव सिसाय बोलान के शालिनी को एलआईसी पॉलिसी से संबंधित नकली मैसेज भेजकर 84,980 की ठगी की थी। आरोपियों ने खुद को एलआईसी एजेंट बताते हुए पीड़िता को पॉलिसी के पैसे मिलने का झांसा दिया और नकली टैक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे हड़प लिए। कोर्ट से 3 दिन के रिमांड पर लिया जांच के दौरान पुलिस ने मामले में अब तक 75 हजार 300 रूपए की रकम आरोपियों के कब्जे से बरामद कर ली है। मलकीत सिंह को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी सामने आने की उम्मीद है। मामले की जांच जारी है।
हांसी में LIC एजेंट बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार:साथियों संग मिलकर भेजा नकली मैसेज, 75 हजार की नकदी बरामद
6