हिसार जिले के हांसी में पंजाब नैशनल बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास, किसानों और उद्यमियों को बैंकिंग योजनाओं से जोड़ने तथा वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 11 जुलाई 2025 को एक विशाल कृषि आउटरीच मेला और निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिसार चुंगी हांसी में आयोजित होगा। वित्तीय योजनाओं की मिलेगी जानकारी मेले के दौरान पंजाब नैशनल बैंक की ओर से किसानों, स्वयं सहायता समूहों (SHG) और ग्रामीण उद्यमियों को बैंक की विभिन्न योजनाओं एवं ऋण सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित किसानों और ग्रामीण उद्यमियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। अनुभवी डॉक्टर करेंगे स्वास्थ्य की जांच इस आयोजन की एक विशेष पहल के रूप में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनुभवी डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह शिविर बैंक के ग्राहकों के लिए सुलभ और निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कृषि विभाग डिप्टी डायरेक्टर होंगे शामिल कार्यक्रम में कृषि विभाग हिसार से डॉ. राजबीर सिंह (डिप्टी डायरेक्टर) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं पंजाब नैशनल बैंक के प्रधान कार्यालय, दिल्ली से राकेश गांधी (मुख्य महाप्रबंधक) भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैंक की सामाजिक प्रतिबद्धता पंजाब नैशनल बैंक हमेशा से किसान हितैषी और ग्रामीण विकास की दिशा में अग्रणी रहा है। बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम वित्तीय समावेशन और जन-कल्याणकारी सेवाओं के आखिरी पायदान तक पहुंच के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है।
हांसी में PNB का किसान मेला 11 जुलाई को:बैंक योजनाओं की मिलेगी जानकारी, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा
5