हिसार जिले की हांसी नगर परिषद एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गई है। इस बार परिषद में तैनात सेक्शन ऑफिसर रविंद्र सिंह पर ठेकेदारों से कमीशन लेकर बिल पास करने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपों के घेरे में आए अधिकारी को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद हरियाणा सरकार ने रविंद्र सिंह का तबादला मुख्यालय कर दिया है। वहीं पूरे मामले की जांच रिटायर्ड एडीजी महेंद्र सिंह को सौंपी गई है, जिन्हें एक सप्ताह में जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। ठेकेदारों का आरोप–बिना कमीशन के नहीं होती पेमेंट नगर परिषद हांसी में कार्यरत सेक्शन ऑफिसर रविंद्र सिंह पर आरोप है कि वह ठेकेदारों से 6% तक कमीशन मांगता है और जो कमीशन नहीं देता, उसकी बिल पेमेंट या तो रोक दी जाती है या वापस कर दी जाती है। ठेकेदारों का कहना है कि HEWP ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा होने वाले बिलों का भुगतान आमतौर पर दो-तीन दिनों में हो जाना चाहिए, लेकिन रविंद्र सिंह जानबूझकर फाइलें रोकता है। केवल उन्हीं की पेमेंट करता है, जो उसे पैसा देते हैं। पत्र में लिखा कि लगातार मिल रही इन शिकायतों से हांसी शहर में भाजपा की साख को धूमिल हो रही है। ठेकेदारों को दी जाती है धमकी मुख्यमंत्री को लिखी शिकायत में आरोप लगाया कि रविंद्र सिंह ठेकेदारों को धमकी देता है कि यदि कमीशन नहीं दिया गया, तो सालों तक पेमेंट नहीं होगी और 6% से अधिक का नुकसान उठाना पड़ेगा। कई ठेकेदार महीनों से नगर परिषद के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी की मनमानी के चलते उन्हें भुगतान नहीं मिल पा रहा है। विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र हांसी विधायक विनोद भयाना ने 10 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की थी। पत्र में उन्होंने रविंद्र सिंह का तबादला हांसी से मेवात करने की सिफारिश की थी। सरकार ने लिया संज्ञान, जांच अधिकारी नियुक्त मुख्यमंत्री कार्यालय और शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सेक्शन ऑफिसर रविंद्र सिंह का तबादला हेडक्वार्टर कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए रिटायर्ड एडीजी महेंद्र सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें एक महीने के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। कोई बताकर शिकायत नहीं करता-अध्यक्ष नगर परिषद अध्यक्ष प्रवीण इलाहाबादी ने कहा कि नगर परिषद में काम करने वाले ठेकेदारों का हक बनता है कि उन्हें उनकी पेमेंट कर दी जाए। मगर मेरे संज्ञान में यह मामला कभी नहीं आया कि ठेकेदारों को कोई अफसर तंग करता है। मुझे मामले की कोई जानकारी नहीं है। शिकायत करने वाले बताकर शिकायत नहीं करते।
हांसी से सेक्शन ऑफिसर का मुख्यालय ट्रांसफर:नगर परिषद में कमीशनखोरी का मामला, रिटायर्ड एडीजी को जांच के आदेश
6