पंजाब के पूर्व मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू से 10 करोड़ की ठगी के मामले में सोमवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले के आरोपी बिल्डर गगनदीप सिंह को एक सप्ताह के भीतर दुबई से भारत लौटकर पुलिस के सामने सरेंडर करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने उसका पासपोर्ट जब्त करने का भी आदेश दिया है। बता दें कि इस मामले में 24 अक्टूबर 2024 में शिकायत दर्ज हुई थी। आरोपी ने खुद को बिल्डर बताते हुए शोरूम में इन्वेस्टमेंट कर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया और 10 करोड़ की ठगी कर ली। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी बिल्डर देश छोड़ कर दुबई भाग गया था। सोमवार को कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 20 अगस्त की तिथि निर्धारित की है। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…. ——————— नवजोत कौर सिद्धू से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… नवजोत सिद्धू की पत्नी को 850 करोड़ का नोटिस:नींबू पानी, हल्दी और नीम से कैंसर ठीक होने का दावा, छत्तीसगढ़ सिविल-सोसाइटी ने मांगे सबूत पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का नींबू पानी, कच्ची हल्दी और नीम से कैंसर ठीक करने के दावे पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने पत्र लिखकर नवजोत कौर को 850 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। (पूरी खबर पढ़ें)
हाईकोर्ट का आदेश-पंजाब का एक हफ्ते में बिल्डर सरेंडर करे:पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी से ₹10 करोड़ हड़पे, फिर दुबई फरार
0