हाईकोर्ट में 367 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इतनी मिलेगी सैलरी

by Carbonmedia
()

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 367 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जो भी उम्मीदवार स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी गुवाहाटी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी जरूरी है क्योंकि चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर टेस्ट शामिल रहेगा.
आयु सीमा क्या है?
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
भर्ती प्रक्रिया कैसी होगी?
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा – पहले रिटन टेस्ट होगा, उसके बाद कंप्यूटर टेस्ट लिया जाएगा और अंत में वाइवा वॉइस यानी इंटरव्यू के जरिए अंतिम चयन किया जाएगा.
ये है रिक्ति विवरण
गुवाहाटी हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 367 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 191, एससी के लिए 30, एसटी (प्लेन) के लिए 42, एसटी (हिल) के लिए 20, ओबीसी/एमओबीसी के लिए 79 और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 5 पद आरक्षित हैं.
फीस कितनी लगेगी?
आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के लिए 250 रुपये तय किया गया है. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
वेतन और अन्य लाभ
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 14,000 से लेकर 70,000 तक का वेतन मिलेगा. इसके अलावा उन्हें अन्य भत्ते (Allowances) भी दिए जाएंगे जो सरकार के नियमानुसार होंगे.
कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले ghconline.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं.
‘DSSSB Recruitment Advt 6/2024’ पर क्लिक करें.
फिर ‘Apply Online’ बटन पर क्लिक करें.
अपनी पूरी जानकारी भरें, दस्तावेज अपलोड करें और कैटेगरी के अनुसार फीस भरें.
सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकालें.

यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment