हाथ पर भी दिखते हैं फैटी लिवर के लक्षण, पता लगते ही भागें डॉक्टर के पास

by Carbonmedia
()

Symptoms of Fatty Liver in Hands: कुछ लोग अपने व्यस्त जीवन की वजह से सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते, खाने-पीने का समय नहीं, जंक फूड खाते-खाते ऑफिस का काम करना, यहीं सब आपको एक दिन बड़ी बीमारियों की तरफ लेकर चला जाता है. उन्हीं बीमारियों में से एक है फैटी लीवर, इसके संकेत कई बार आपकी हथेलियों और उंगलियों में नजर आते हैं. एक बार एक लड़की के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था, तब उसने डॉक्टर से मिलने का फैसला किया था. जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ, उनके पता चला कि, फैटी लीवर की समस्या ने उसे जकड़ लिया है.
गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी की मदद से जानिए कि, हाथों में दिखने वाले फैटी लिवर के लक्षण कौन-कौन से होते हैं और क्यों इन लक्षणों को नजरअंदाज करना आपकी सेहत के लिए भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़े- बिना देर किए पहचानें लिवर सिरोसिस के संकेत, ये लक्षण कर सकते हैं परेशान
पामर एरिथेमा
हथेलियों का लाल हो जाना. यह तब होता है जब लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा होता और शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं.
डुप्युट्रेन कॉन्ट्रैक्चर
हथेली की त्वचा मोटी हो जाती है और उंगलियां मुड़ने लगती हैं. यह फैटी लिवर या लिवर से जुड़ी अन्य बीमारियों का संकेत हो सकता है.
नाखूनों में बदलाव
नाखूनों पर सफेद धब्बे, या नाखूनों के नीचे नीला रंग दिखाई देना, ये संकेत लिवर के कमजोर होने से जुड़े हो सकते हैं.
हथेलियों में अत्यधिक पसीना आना
अगर बिना कारण हथेलियां पसीने से भीगती रहती हैं, तो यह शरीर में मेटाबॉलिज्म गड़बड़ी या लिवर स्ट्रेस का लक्षण हो सकता है.
हथेलियों की खुजली या जलन
लिवर में सूजन के कारण शरीर में बाइल साल्ट्स का जमाव होता है, जिससे हथेलियों में खुजली और जलन हो सकती है.
कब डॉक्टर के पास जाएं?
अगर ये लक्षणों में से कोई भी लगातार बना रहे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT) और अल्ट्रासाउंड के जरिए समय पर निदान और इलाज संभव है.
बचाव के उपाय
हेल्दी और संतुलित आहार लें
फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाएं
शराब से बचें
समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराएं
शरीर हर समय हमें संकेत देता है, बस जरूरत है उन्हें समझने की, हाथों में दिखने वाले लक्षणों को नजरअंदाज न करें, क्योंकि ये आपके लिवर की कहानी बयान कर रहे होते हैं. समय रहते डॉक्टर से संपर्क कर आप बड़ी बीमारी से खुद को बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: किस बीमारी से जूझ रहीं पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की दोनों बेटियां, जानें ये कितनी खतरनाक?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment