उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के बदनौली क्षेत्र की रहने वाली मेधा उम्र (24 वर्ष) की शादी एक साल पहले हुई थी. शुक्रवार को मेधा को प्रसव पीड़ा पर डिलीवरी के लिए नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित वैलनेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि यहां डिलीवरी के दौरान मेधा ने स्वस्थ नवजात को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद मेधा की हालत बिगड़ने लगी और रक्तरसाव होने लगा.
आरोप है कि जब परिवारीजनों ने चिकित्सकों से उपचार करने की बात कही, तो विवाहिता का समय पर उपचार नहीं किया गया. जिसके चलते मेधा की अस्पताल में ही मौत हो गई. विवाहिता की मौत से गुस्साए परिवारीजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित परिवारीजनों को समझा-बुझाकर शांत किया. घटना की तहरीर मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस को दी है. पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
सिजेरियन ऑपरेशन से हुई डिलीवरी
एसीएमओ वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी एक जानकारी प्राप्त हुई है कि वेलनेस हॉस्पिटल में मेघा नाम की महिला जिनकी उम्र 23 साल थी. ये डिलीवरी के लिए यहां पर 29 जुलाई को आई थी. इनका रात्रि में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी की गई, लड़के को जन्म दिया गया लेकिन आज एक तारीख को महिला की तबियत अचानक खराब हुई है. उसकी सांस फूलने लगी जिसके बाद डॉक्टर साहब ने महिला को मेरठ के लिए रेफर कर दिया. जहां कुछ देर महिला को एडमिट भी किया गया लेकिन आज शाम को पांच बजे महिला को यही हॉस्पिटल लेकर आए जहां उसकी मृत्यु हो गई . अभी यहां कोई डॉक्टर या हॉस्पिटल के स्टाफ के लोग नहीं है उनको बुलाया गया है. यदि में वो जांच में सहयोग नहीं करेंगे तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी वैलनेस अस्पताल में आया था ऐसा ही मामला
बता दें कि हापुड़ के वैलनेस अस्पताल में अभी हाल ही में एक और जच्चा की मौत के बाद भी जमकर हंगामा हुआ था. परिवार के लोगों ने तब भी अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया था. लेकिन बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की ओर से न तो इस अस्पताल पर किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही चिकित्सकों की कोई जिम्मेदारी तय की गई.
हापुड़ में डिलीवरी के बाद अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने काटा जमकर हंगामा
2